खरसिया। कर्मचारी संघ ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मार्च माह की तनख्वाह रिलीज करवाने की गुजारिश की है। बताया जा रहा है कि उपकोषालय प्रमुख की मनमानियों के चलते अब तक संबंधित बैंक में तनख्वाह की राशि जमा नहीं की गई है। यही वजह है कि शासकीय कर्मचारियों को अब तक मार्च माह का वेतन भी नहीं मिल पाया है।
ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारी एवं अधिकारी संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा है कि फरवरी माह के वेतन से टैक्स आदि की कटौती होती है, जिससे काफी कम तनख्वाह उन्हें मिल पाती है। वहीं मार्च माह का वेतन अप्रैल माह के 19 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है। ऐसे में कई कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम से मांग की गई है कि वे उपकोषालय प्रमुख की मनमानी पर अंकुश लगाते हुए उनकी तनख्वाह को शीघ्र रिलीज़ करवाएं।
एक टिप्पणी भेजें