छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बालोद। जिले में हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान दिलीप कुमार और नवीन कुमार के रूप में हुए है। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसा तेज रफ़्तार बाइक के पेड़ से टकराने से हुआ है।

जानकारी के अनुसार पचेड़ा निवासी दिलीप कुमार अपने दोस्त नवीन कुमार के साथ गुरुवार शाम को आस-पास के गांव में बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए गए थे। रात को वापस आते समय करीब 11 बजे के आस-पास दोनों ठेमाबुजुर्ग गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी और दोनों युवक बगल के गड्‌ढे में गिर गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे के बाद राहगीरों ने ही पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच करने पर दोनों की पहचान हुई है। इसके बाद पुलिस ने इनके परिजनों को घटना की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि दिलीप की बहन की शादी एक हफ्ते बाद होनी थी। जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी। इसी शादी के लिए दिलीप कार्ड बांट रहा था।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES