*रिपोर्ट सतीश कुमार रजक*
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 31/05/2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकस्वाहा के अंतर्गत ग्रामों में आरकेएसके साथिया द्वारा गाँव मे दीवाल लेखन एव जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही नशीले पदार्थों के दुष्परिणामो के वारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकस्वाहा से खंड चिकित्सा अधिकारी ललित उपाध्याय एवं आरकेएसके जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक दीपेश नायक के आदेशानुसार दर्शना महिला कल्याण समिति से पुष्पेन्द्र मिश्रा जी एवं उमंग क्लीनिक बकस्वाहा से परामर्शदाता बृजेश यादव प्रशिक्षक अमित प्रजापति, लाली यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, राजेश्वरी दुवे, एवं सभी साथिया ।
आरकेएसके कार्यक्रम 10 से 19 साल के किशोर एवं किशोरीयों के लिए चलाया जाता है जिसमें किशोर किशोरियो के शारीरिक एवं भावनात्मक बदलावो पर चर्चा की जाती है आयरन गोली के महत्व के बारे मे भी बताया गया ।
एक टिप्पणी भेजें