छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में मिली युवती की लाश मिली थी। मृतिका की पहचान सुमन साहू के रूप में हुई थी। इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्यारा कोई औऱ नहीं बल्कि युवती का प्रेमी ही निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। मामला थनौद थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी एस कुमार साहू ने बताया कि उसका सुमन साहू के साथ 5-6 वर्षो से प्रेम संबंध था। सुमन साहू कुछ दिनों पूर्व रायपुर में रहकर नौकरी करती थी। आरोपी को सुमन साहू पर शक था कि उसका किसी और के साथ प्रेम संबंध है। बीती रात युवती ने प्रेमी को बुलाकर नवागांव छोड़ने कहा, जिस पर आरोपी कार में प्रेमिका को बैठाकर नवागांव जा रहा था, इसी दौरान कार खराब हो जाने से कार को थनौद चौक स्थित पेट्रोल पंप पास खड़ा कर दोनों कार में बैठे थे। इसी दौरान आरोपी ने सुमन साहू पर शक करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। आरोपी आवेश में आकर कार में रखें सब्जी काटने की चाकू से सुमन साहू के गला पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपी – एस कुमार साहू पिता रेखू राम साहू उम्र 22 साल निवासी कचेरूडीह थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES