छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायगढ़। जिला कलेक्टर के बंगले में गुरुवार सुबह एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है। कलेक्टर निवास परिसर में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। सुबह जब नगर सैनिक गश्त पर निकले तो उन्हें युवक की खुदकुशी का पता चला। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह बंगले के पीछे खंडहरनुमा बाथरूम में युवक को फंदे पर लटकता देखा गया। इस पर नगर सैनिकों ने इसकी सूचना मुख्य सुरक्षा अधिकारी और कलेक्टर को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। वक की शिनाख्तगी का प्रयास किया गया, पर पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने युवक की शिनाख्ती के लिए उसकी फोटो जिले के सभी थानों में सर्कुलेट की है। पुलिस का कहना है कि एक बार

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES