गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और देखा जाए तो सारे शहर में ही इसी को लेकर कई छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान गणेश की पावन मूर्तियां बनाई जा रही हैं ऐसी सागर शहर के दसवीं के छात्र शिवांश एवं अमन द्वारा कई अच्छी-अच्छी पावन मूर्तियां छोटी-छोटी पावर मूर्तियां निर्मित की गई हैं जिसकी छवि भी आप देख सकते हैं मनमोहक छवि है इससे यह साबित नहीं होता कि कलाकार बन के नही आते हैं ऊपर से नही आते हैं अब यह जो छात्र है यह थोड़ी कलाकार है  लेकिन उसकी कला देखिए आप अगर मन में ठान लिया कि अभी इस चीज करना है तो यह करके दिखाया छात्र ने

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES