शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था की पूर्व छात्रा क्रांति सिंह राजगौंड का विद्यालय परिवार ने सम्मान किया क्रांति सिंह का राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर बधाई भी दी।
संस्था के प्राचार्य श्री बीएल प्रजापति जी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री व्ही के जैन उच्च माध्यमिक शिक्षक ने खेलो में कैरियर बनाने के टिप्स दिए । वही खेल शिक्षिका श्रीमती सुलोचना जैन ने कई उदाहरण को देते हुए उन्हें खेल में अपना कैरियर बनाने के लिए कहा। राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के दौरान संस्था के सभी शिक्षक श्री महेंद्र कुमार प्रजापति, श्री मोती लाल अहिरवार, श्री मनोज कुमार जैन, श्री राजेश कुमार सेन, श्री असफान अली, श्रीमती हेमलता सोनी, कु चंदा कुशवाह, श्री हरिश्चंद्र अहिरवार, श्री जितेंद्र कुमार साहू, श्री पवन कुमार असाटी, श्री राजेंद्र कुमार अहिरवार, श्री राकेश कुमार सोनी, श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा, श्री नंदकिशोर अहिरवार, कु अदिति नामदेव, श्री आकाश सिंह राजपूत, श्रीमती प्रांजल जैन, श्री विपुल गुप्ता एवं श्री जानकी प्रसाद पुष्पक, श्रीमती अनीता कुजुर श्रीमती भगवती प्रजापति एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
एक टिप्पणी भेजें