कल बुन्देली दर्शन न्यूज चैनल को लेकर एक अमानवीय कृत्य हुआ जिसको में आप को बता दु शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मनी सिंह गुरोन जी द्वारा कुछ ऑडियो वायरल किये गए थे लेकिन उस ऑडियो में उनके द्वारा बोला गया कि मेरा हिसाब करदो तो आपको बता दु हिसाब चैनल से आप जुड़े हो तो हिसाब भी चैनल के नियमो द्वारा भी किया जाता लेकिन न इनके द्वारा कोई सूचना दी गई ना कोई अल्टीमेटम दिया गया और उलटी सीधी ऑडियो वायरल करदी तो उसमें मेरे मान सम्मान और मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुची लेकिन कल मेने आवेश में आके कुछ गलत कदम उठाने की कोसिस भी की लेकिन फिर मुझे मेरे बच्चे की ध्यान आगई लेकिन मेरा सभी लोगो से निवेदन है कि ऐसी घटनाएं शहर और प्रदेश में घटित हो रही जिससे खुद की छवि और चैनल की छवि पर प्रभाव पड़ता है इसलिए में सभी लोगो से बोलना चाहता हु की ये सभी चीजें निराधार है इनसे कोई मतलब नही जो कुछ है आप सोचते है कि मुझे या चैनल को कुछ आपका देना है तो चैनल के नियमो के अंतर्गत आप बात कर सकते है हिसाब कर सकते बाकी ये सब अफवाहें निराधार है चैनल का प्रसार जारी है और चैनल का प्रसार जारी रहेगा
एक टिप्पणी भेजें