ब्यूरो रिपोर्ट छतरपुर

सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारीगढ़ में हुआ एक दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन
सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा संचालित किया जा रहा शिविर

न्यूज़ बारीगढ़
 आज सेवा सहकारी समिति मर्यादित वारीगढ में एक दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किसान हितेषी योजनाओं एवं समिति के सदस्यों को उनके दायित्व एवं निर्वाहन, सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से विषय बार चर्चा की गई। 
नौगांव  ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक एच .के .राय ने बताया कि यह शिक्षा शिविर मप्र राज्य संघ भोपाल के निर्देशन में एवं सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा संचालित किया जा रहा है 
जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छतरपुर के महाप्रबंधक श्री राम विशाल पटेरिया एवं उपायुक्त /सहा. आयुक्त श्री अरुण कुमार मिसराम जी के विशेष सहयोग एवं सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें आज सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारीगढ़ समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों को एवं कृषको को एक दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन वारीगढ शाखा प्रबंधक सुरेंद्र सेन, एवं समिति प्रबंधक पूरनलाल कुशवाहा जी की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले सहकारी प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय, एवं समिति प्रबंधक पूरनलाल कुशवाहा ने मां सरस्वती की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं कार्यक्रम में पधारे बारीगढ़ शाखा प्रबंधक श्री सुरेंद्र सेन एवं सम्मानीय किसानो का प्रशिक्षक एचके राय ने स्वागत वंदन अभिनंदन किया।

एवं समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को शिक्षा प्रशिक्षण का पाठ पढ़ाया एवं शासन की विभिन्न प्रकार की चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ,साथ ही निर्वाचन मार्गदर्शिका 2022 की पत्रिका का जिक्र कर समिति के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी।
वही आज कार्यक्रम में पधारे बारीगढ़ शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र सेन , प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय,समिति प्रबंधक पूरनलाल कुशवाहा, आजेश सिंह सहकारी बैंक आंपरेटर, गौरव सिंह कैशियर, यगनेश अहिरवार विक्रेता, धनीराम चौरसिया विक्रेता, अशोक पुष्पक विक्रेता,  नीरज राय जनपद प्रतिनिधि बिला, हीरा सिंह पंच, कमलेश राय वार्ड पार्षद सहित बारीगढ़ के सम्मानीय किसान एवं पत्रकार साथी मौजूद रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES