सागर रजि. साहू समाज युवा मंडल संगठन की बैठक हुई जिसमें समाज के युवा साथी शामिल हुए एवं आज की बैठक में निर्णय लिया कि अब युवा मंडल का विस्तार किया जावेगा एवं हमारे शहर के हर वार्ड में वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किये जायेंगे एवं आगामी कुछ दिनों में गरीब जनों को कंबल वितरण, पौधारोपण कार्यक्रम किया जायेगा,
साहू समाज युवा मंडल जिलाध्यक्ष श्री खेमचंद साहू ने बताया कि हम आगामी दिनों में युवा मंडल साहू समाज का विस्तार समाज के हर घर से करेंगे जिसमें हमारी समाज एक बार फिर एकजुटता के साथ सामाजिक कार्य करेगी.
एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के लिए हमारे whatsApp social media से जुड़े, एवं समाज के हर व्यक्ति को जोडकर सामाजिक गतिविधियों के बारे जानकारी देंगे. अति शीघ्र जिला युवा मंडल द्वारा वार्ड स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी एवं प्रत्येक वार्ड से युवाओं को युवा मंडल में जोड़ा जाएगा युवा मंडल द्वारा आगामी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया एवं जल्दी युवा मंडल एक बड़े स्तर पर आयोजन करने जा रहा है इसकी जानकारी अति शीघ्र आपको दी जाएगी अतः आप सभी बैठक में पधारे इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आगामी बैठक की सूचना अति शीघ्र आपको दी जावेगी यह जानकारी साहू समाज जिला प्रवक्ता शिवम साहू ने प्रेस को दी
एक टिप्पणी भेजें