//संवाददाता मनीष लोधी//

ग्राम की क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या को लेकर तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ग्रामीण जन के साथ मिलकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

बकस्वाहा विकासखंड के ग्राम सुनहरा से लेकर चाचाईसेमरा और इसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव और सभी ग्रामवासी बहुत परेशान है 
युवा आशिक मंसूरी ने बताया कि सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणजन का कहना है ठेकेदार के अनुसार यह रोड सही तरीके से नहीं बनाया गया ग्रामीणजन एवं युवाओं के अनुसार सड़क बनाने वाली कंपनी के साईन बोर्ड के अनुसार सड़क बनाने का ठेका बुंदेलखंड इनफैक्चर प्राइवेट कंपनी को दिया गया था लिमिटेड कंपनी के लिए वर्ष 2020 मैं दिया गया था तथा ठेकेदार से 5 वर्ष तक सड़क के रखरखाव के लिए अनुबंध भी किया गया था जिसके क्रियान्वयन के लिए महाप्रबंध मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास सड़क प्राधिकरण छतरपुर को दायित्व सौंपा गया था उक्त विभाग की उदासीनता के चलते टूटी हुई सड़क की ठेकेदारों द्वारा मरम्मत नहीं कराई जा रही है जो एक बड़ी चिंता का विषय है ग्रामीणजन के लिए

निर्माण कंपनी के द्वारा धीमी गति निर्माण कार्य कराए जाने के चलते 1 वर्ष में सड़क बनकर तैयार हुई थी सड़क की कुल लागत 2 करोड़ 59 लाख रुपए के लगभग है निर्माण कंपनी के साईन बोर्ड पर दिखाई गई है उक्त कंपनी के द्वारा निर्माण कराई गई ज्यादातर सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है
जिसके चलते ग्रामीणजनो को आने जाने में काफी परेशानी हो दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर आधिक से अधिक गड्डे है जिससे दुर्घटनाओं सामना करना पड़ता है ग्रामीणजन को बरसात के चलते सड़क पर पानी भरा रहता है गड्ढों में जिससे काफी परेशानियां होती हैं 
ज्ञापन की बाद तहसीलदार महोदय जी के द्वारा आश्वासन दिया गया सभी ग्रामीण जनों और युवाओं को इससे संबंधित विभाग और कंपनी के पास बात पहुंचाई जाएगी 

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे तरूवर सिंह लोधी, गोपाल नामदेव, नरेंद्र लोधी,कोमल लोधी, मनोज यादव, रामदास साहू मनोज अहिरवार, मुन्ना लोधी, कमलेश आदिवासी, जितेंद्र यादव, भैयालाल, रोहित, राहुल आदि रहे मौजूद

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES