बक्सवाहा म. प्र. जन अभियान परिषद जिला-छतरपुर वि.ख. बकस्वाहा द्वारा बक्सवाहा ब्लॉक से जुड़े ग्रामीण इलाकों में बैठक आयोजित की जारही है और लोगो नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जारहा । विकासखण्ड बकस्वाहा के सेक्टर क्र. 03 सैड़ारा में नमांकुर संस्था की सेक्टर स्तर पर प्रस्फुटन समितियों की बैठक की गई। जिसमे सैड़ारा सेक्टर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, जमुनिया, नैनागिर, फुटेरा, मड़िया मानकी, सैड़ारा और चौरई की समितियों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की गई। जहाँ पर बैठक में म.प्र. जन अभियान परिषद, वि.ख. बकस्वाहा, जिला छतरपुर के मेंटर्स, निरंजन कुमार बिरथरे, कमल किशोर बिरथरे उपस्थित रहे और लोगो से बातचीत की और बताया की नशा हमारे शरीर का विनाश करता है और अगर ये नशा हमारे शरीर पर असरदार होगया तो बहुत सी गंभीर बीमारियों का डर रहता है इसलिए हमें कोशिश करनी है कि जितना बन सके तो हम ऐसे जहरीले पदार्थो से दूर रहे और बताया कि जल्द ही एक शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमे हमारे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहेंगे इसीबीच जमुनिया - राजेन्द्रसिह - सैड़ारा - राम सिंह
नैनागिर - हीरा लाल सुरेश यादव फुटेरा - चरन सिंह लोधी चौरई - अमर सिंह यादव मड़िया राजेन्द्र सिंह
मानकी घनश्याम समिति के सदस्य मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें