ब्यूरो रिपोर्ट विपिन दुबे
मध्य प्रदेश के सागर जिले की कमान संभालने वाले कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में सागर पग पग विकास की ओर बढ़ रहा है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्य हो या जनता से जुड़े मुद्दे हर काम समय सीमा में हो रहे हैं अब कलेक्टर दीपक आर्य ने नौरादेही अभ्यारण से विस्थापित होने वाले निवासियों के लिए रहली विकासखंड के समनापुर में सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी बनाने के आदेश दिए हैं! कलेक्टर आर्य ने  बताया कि यह विस्थापन स्थल कॉलोनी प्रदेश में मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं सहित सर्व सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा एलिवेटेड कॉरिडोर महिला छात्रावास जिले की सड़कें सहित कई ऐसे काम है जो डीएम आर्य के पदस्थ होने के बाद खुद बोल रहे हैं! मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में मिनटों में सैकड़ों लोगों की समस्याएं हल हो रही है श्री आर्य के साथ एसडीएम सपना त्रिपाठी और डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा भी जनहित के कार्यों में हमेशा मुस्तैद रहती हैं!

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES