सागर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वैतनिक रोजगार दिलाने के लिए मकरोनिया के रजाखेड़ी बजरिया में 14 फरवरी मंगलवार को सुबह 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 16 कंपनियां हिस्सा लेंगी। रोजगार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं का पदों के लिए चयन किया जाएगा।


चयनित पदों के लिए 7000 से 25000 रुपए तक का वेतनमान रहेगा। कक्षा 8वीं से स्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक के आवेदकों का चयन अलग-अलग पदों के लिए किया जाएगा। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष की उम्र के युवाओं का चयन किया जाएगा।


इन पदों पर होगी भर्ती


रोजगार मेले में कंपनियों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें जीडीए सेल्समैन, वेलनेस एडवाइजर, डिस्पेच, ट्रेनिंग, हेल्पर, ऑपरेटर, बिजनिस रिलेशनसिप एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, टेक्नीशियन हेल्पर, मैकेनिकल, मैनेजर, तकनीशियन सहायक, गार्ड, डायरेक्ट मार्केटिग सेल्स, बीडीएम, सेल्समेन एग्रीकल्चर, फील्ड आफीसर, मैनपावर सर्विसेज आदि पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा।


मेले में 16 कंपनियां लेंगी हिस्सा


मेले में इंडियन पेशेंट केयर, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लि. भोपाल, टीवीएस लोजिस्टियो राजस्थान, डिस्टिल एजुकेंशन एंड टेक्नोलॉजी भोपाल, अकुल मैनपावर कंसल्टेंन्सी प्रा.लि. टपूकड़ा भीवाडी अलवर राजस्थान, सोनाटा फाइनेंस प्रा.लि. जबलपुर सागर, एलएनटी कंपनी अहमदाबाद, गोल्डनफार्मर ऑग्रनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि. सागर, दमोह अशोकनगर, शिवशक्ति बायोटैक प्राइवेट लि. सागर संभाग, वर्धमान यार्न टेक्सटाइल प्रा. लि. मंडीदीप भोपाल, एआर मैनेजमेंट बावला अहमदाबाद, एजी इंटरप्राइजेज मैनपावर मानेसर, गेनुअल ओरगेर्निक सागर दमोह, अशोकनगर, ग्रोफास्ट डायमंड प्रा. लि. दमोह, सागर, स्क्वाड सिक्योरिटी एंड एलाइड सर्विसेज ऑल इंडिया, एक्सीलेंट एडोन भिवाड़ी राजस्थान आदि कंपनियां हिस्सा लेंगी।


Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES