//मनीष लोधी तहसील ब्यूरो//

मडदेवरा गांव में विधायक प्रदुम सिंह लोधी ने किया लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियाे का सम्मान
मडदेवरा

मडदेवरा गांव में विधायक प्रदुम सिंह लोधी ने किया लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियाे का सम्मान जिसमें आज मडदेवरा माध्यमिक शाला विद्यालय में आज कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी जिला सदस्य करण सिंह लोधी मडदेवरा सरपंच रऩ्धीर सिंह ठाकुर, लाखन सिंह ठाकुर कैलाश सिंह लोधी योगेंद्र सिंह ठाकुर मनीष लोधी राजेश विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए 
एवं बता दें कि विकास अभियान रैली के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को विधायक ने सभी सरकारी योजना के बारे में लाभ बताया और एवं आश्वासन दिया कि समस्त लोगों के लिए एवं महिलाओं के लिए जो भी सरकारी योजना निकाली जा रही हैं उनका सभी लोगों को लाभ मिलेगा, 
जिसमें गांव की महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में, 
एवं बता दें कि बक्सवाहा थाना प्रभारी धन सिंह नलवा तहसीलदार जनपद सदस्य जनपद उपाध्यक्ष एवं गांव के समस्त लोग उपस्थित हुए


Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES