एक नजर में......
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पैसा डबल करने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने ठगी की है। तांत्रिक ने एक युवती सहित कई अन्य लोगों से करीब 11 लाख रुपये ठगे। बताया जा रहा है कि तांत्रिक नग्न होकर पैसों का बारिश करता था।
विस्तार से ......
दमोह में दो तांत्रिकों द्वारा एक युवती सहित कई लोगों का पैसा डबल करने के नाम पर 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित ने बताया कि तांत्रिक जब नग्न होकर नाचता था तो पैसों की बारिश होने लगती थी। एसपी को आवेदन देकर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया तीन बड़ापुरा निवासी पूजा अहिरवार ने बताया, पटेरा थाना के गाता कोड़िया गांव निवासी हरीओम व्यास और बांसा तारखेड़ा निवासी नर्मदा पटेल के द्वारा उससे 11 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि पिता के बीमार होने पर वह इन ठगों के संपर्क में आ गई थी और उन्होंने पैसा दोगुना करने का लालच देकर पहले उससे ढाई लाख रुपये लिए और उसके बाद साढ़े आठ लाख रुपये मुहास में लिए। तांत्रिक पूजा के नाम पर घर बुलाता था और सभी को बाहर निकालकर नग्न होकर पैसों की बारिश करने लगता था। लेकिन उसके कोई पैसे डबल नहीं हुए और 11 लाख रुपये की ठगी हो गई। इसी तरह इंद्र सिंह ने बताया कि उसके और मान सिंह के साथ भी दोनों आरोपियों ने इसी प्रकार की ठगी की है। करीब 10 लोगों से आरोपियों ने पैसे लिए हैं। इसलिए वह एसपी को ज्ञापन देकर मांग किए हैं कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। ताकि कोई दूसरा व्यक्ति इनके झांसे में न आ सके। एएसपी शिवकुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें