दिव्य दरबार : ओंकार महाराज ने पर्चा लिखकर बताए भक्तों की समस्याओं के निदान

संवाददाता! सागर
रजवास से सटे बामन पथरिया खेरा नागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य संत ओमकार जी महाराज का सागर के पहलवान बब्बा मंदिर में दिव्य दरबार लगा! पहले दिन उन्होंने भक्तों की समस्याओं से संबंधित 16 पर्ची बनाए और समस्याएं जानकर उनका निदान भी बताया! सीताराम और जय बालाजी के उद्घोष ओं के बीच महाराज श्री ने भक्तों के बीच बैठे कई महिला-पुरुषों को उठाया और उनकी समस्याएं सुनी तथा संत श्री द्वारा लिखे गए पर्चे में उन्होंने उन्हीं समस्याओं को माइक से बताया जो भक्तों ने बताई थी ! मंदिर परिसर खचाखच भरा था! 18 जून को दोपहर 3:00 से जाम 6:00 तक फिर दिव्य दरबार लगेगा! संत श्री ने कहा- जो भी भक्त पथरिया बामन खेड़ा दरबार में आना चाहता है; वह अगले मंगलवार को आ सकता है ! गौरतलब है बागेश्वर और पंडोखर सरकार की तरह यह "सरकार" भी दावा करते हैं पर्ची में लिखी हर बात वही है जो भक्त उनके पास लेकर आता है ! पीठाधीश्वर ओमकार जी महाराज मकरोनिया स्थित जस्सी सरदार के निवास पर 18 को ही विश्राम करेंगे! मालूम हो पीठाधीश्वर ओंकार महाराज सागर की पावन धरा पर बुंदेलखंड के कथा आचार्य भगवत कृष्ण महाराज के आग्रह पर आए हैं!

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES