पुलिस कप्तान ने कहा- कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करें
जनता से सतत संवाद रख हर समस्या का हल करने वाले जिले के मुखिया दीपक आर्य ने आगासौद में जेपी पावर प्लांट से प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया है की आपकी हर समस्या हल होगी! प्रभावित गांव वालों के साथ जमीन पर बैठकर कलेक्टर और एसपी ने बारी-बारी से सभी की बातें सुनी !
कलेक्टर ने कहा - जेपी थर्मल पावर प्लांट बीना आगासोद से प्रभावित सभी ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए 20 जून दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन सरचौकी मैं शिविर लगाया जाएगा जिसमें विभाग प्रमुख मौजूद रहकर आपकी समस्याओं को हल करेंगे!
कलेक्टर श्री आर्य ने जेपी प्लांट कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंपनी के स्थापन के समय जो अनुबंध हुआ था उसी अनुबंध के तहत संबंधित ग्रामवासियों को लाभ प्रदान करें।
गौरतलब है श्री आर्य ने रहली क्षेत्र के अभ्यारण में भी विस्थापितों के लिए बेहतर प्रबंध किए हैं!संवेदनशील पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने कहा- कानून व्यवस्था बनाए रखें आप सभी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें