खड़ैरी सेक्टर में ध्यान शिविरों का आयोजन प्रारंभ
 दिनांक 13/06/2023 को म . प्र. जन अभियान परिषद व रामचन्द्र मिशन के एकात्म अभियान (हाटफुलनेस ) के तत्वाधान में नवांकुर संस्था ग्राम विकास एवं मानव कल्याण समाज सेवी संस्था बटियागढ़ के माध्यम से ध्यान शिविर कार्यक्रम प्रारंभ गया ।जिसमें आज सिहेरा ' बमौरी लिढ़ाई, सीगोन ' केरबना ' गूगराकला ' खड़ैरी इत्यादि ग्रामों में जय कृष्ण जोशी प्रशिक्षक एवं जगत सिंह नेगी अभ्यासी द्रारा ग्रामीण जन को शिविर के माध्यम सें ध्यान करना सिखाया जा रहा हैं । जिसमें संस्था के अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ग्राम के सरपंच सचिव प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य भाग लेकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES