शीतला अष्टमी : शीतला माता मंदिर मैं महाआरती, लगा छप्पन भोग
राधे-राधे संकीर्तन मंडल ने आधी रात तक बरसाया भक्ति रस

 संवाददाता! सागर
सांवरिया ले चल परली पार..... कुर्बान क्यों न जाऊं दरबार है निराला... राधिका गोरी से.... जैसे भक्ति गीतों की तान की प्रस्तुति राधे-राधे संकीर्तन मंडल की ओर से दी गई हर भक्त भक्ति भाव में विभोर होकर कान्हा की आराधना में नृत्य करने लगा!मौका था रानीपुरा स्थित शीतला माता मंदिर में शीतला अष्टमी के अवसर पर रैकवार समाज की ओर से राधे-राधे संकीर्तन मंडल की भजन संध्या का! रात करीब 2:00 बजे तक चली इस भजन संध्या में राधा-कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई ! दिलीप रैकवार ने बताया शीतला अष्टमी पर मंदिर परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था तथा शीतला माता मंदिर में माता का विशेष अभिषेक, पूजन के बाद 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की गई ! राधे राधे सकीर्तन मंडल द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति पर भाव विभोर होकर लोग नृत्य करने लगे! गौरतलब है राधे-राधे संकीर्तन मंडल के गोपाल कृष्ण बंधुओं द्वारा सागर की धरा का नाम राधा कृष्ण के गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से देश विदेश में रोशन हो रहा है!



Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES