आगमी 7 दिवस विभिन्न मंडलों में प्रवास कर करेगें बूथ समितियों का सत्यापन
सागर। मंगलवार को भोपाल में आयोजित *मेरा बूथ सबसे मजबूत* कार्यक्रम उपरांत सभी अल्पकालीन विस्तारक अपने प्रभार क्षेत्रों में पहुंचे जिसमें सागर जिलें की 8 विधानसभाओं के संगठनात्मक 34 मंडलों में प्रवास हेतु विभिन्न प्रांतों से 38 अल्पकालीन विस्तारक सागर पहुंचे सागर पहुंचने पर सभी विस्तारकों का धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया।
तत्पश्चात जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अध्यक्षता में परिचयात्मक बैठक हुई जिसमें विस्तार पूर्वक संगठनात्मक विषयों पर परिचर्चा हुई।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की आगंतुक अल्पकालीन विस्तारक गण आगमी 7 दिवस तक मंडलों के प्रवास पर रहकर बूथ समितियों के भौतिक सत्यापन के साथ साथ आवश्यक संगठनात्मक कार्यों को संपादित करेंगे।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार सोशल मीडिया विभाग संयोजक अंशुल परिहार ने व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें