श्रद्धा किसान सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन सिंजेटा फाऊंडेशन इंडिया द्वारा संचालित परियोजना
 जिला सागर से मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सिंजेटा फाउंडेशन इंडिया द्वारा संचालित परियोजना"कृषि उद्यमी" के माध्यम से 45 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत कृषि उद्यमी श्रीमति नेहा/करण सिंह लोधी की ग्रा. पं. बरा में खाद एवं बीज की दुकान श्रद्धा किसान सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ, जिसमे BM (SRLM)श्री गोपाल पटेल,ABM (SRLM) श्री मनोज शाकवार , परियोजना अधिकारी श्री प्रेम नारायण विश्व, एवं श्री धनंजय ठाकुर,बैंक सखि रुक्मणि विश्व, एवं ग्राम संगठन बरा की सभी महिलाएं एवं B.S.C.P. के जिला अध्यक्ष भैया  निरन सिंह उपस्थित रहे एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES