सामाजिक जीवन में एकात्म भाव का प्रतिपादन करने एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य निकाली जा रही है स्नेह यात्रा - स्वामी विजय शंकर ब्रह्मचारी
  राहतगढ़।  स्नेह यात्रा का शुभारंभ श्री संत आश्रम, झिला से हुआ। यात्रा के दौरान स्वामी जी विजय शंकर ब्रह्मचारी महाराज का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए किया गया। इसके बाद यात्रा श्री राम जानकी मंदिर, गढ़ाघाट श्री हनुमान मंदिर, शा.प्रा.शाला,  चंद्रापुर, संत रविदास मंदिर, वार्ड 01 राहतगढ़ संत रविदास मंदिर, वार्ड 15 राहतगढ बहादुरपुर (खैजरामाफ़ी जोड़), श्री हनुमान मंदिर दरकोली, श्री राम जानकी मंदिर, खैजरामाफ़ी पंचायत भवन, भबुकावारी जहां पर ग्रामीण जनों द्वारा भजन मंडलियों द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। महिलाओं ने कलस व दीपो द्वारा स्वागत किया।
     हम सब एक रहे समाज से ऊंच नीच खत्म हो देश एक सूत्र में बंध जाए इसके बाद स्नेह भोज का आयोजन किया गया। जिसमे सभी ग्रामीणों ने स्थानीय जाति-पॉति का भेद-भाव भुलाकर एक थाल-एक ख्याल की भावना से खिचडी का प्रसाद प्राप्त कर एक पंगत भोजन किया इस यात्रा में गायत्री परिवार, रामचंद्र मिशन, पतंजलि परिवार के पदाधिकारी जन अभियान परिषद के मेंटर नवांकुर प्रतिनिधि  ग्राम झिला मे एस के प्रजापति, सीईओ जनपद पंचायत राहतगढ़, राजू चौधरी सरपंच, जनपद सदस्य शैतान सिंह राजपूत, ग्राम गढ़ाघाट मे मुनसीलाल यदव नीलेश यादव, ग्राम चंद्रापुर मे वीरेंद्र पटेल सरपंच, राहतगढ़ वार्ड क्र 01  राजू अहिरवार पार्षद, प्रदीप अहिरवार, वार्ड क्रमांक 15 रोहित अहिरवार,परसोत्तम अहिरवार, ग्राम बहादुरपुर राम सिंह आदिवासी सरपंच, ग्राम दरकोली  प्रतिभा कुर्मी सरपंच, ग्राम खेजरामाफी आशीष रजक मनोहर लोधी , अनीता धानक सरपंच ,सीताराम धान, ग्राम भबूका बारी तीरथ सिंह  लोधी सरपंच बंटीलाल प्रजापति सहायक सचिव,विकासखंड समन्यवक मुकेश गौर , विष्णु कुर्मी, मेंटर सौरभ गोस्वामी, शरद भारद्वाज, देवकीनंदन कुर्मी, राजीव नामदेव, समीक्षा सोनी, नवांकुर संस्था से विकाश दीक्षित, अरविंद कुशवाहा, अशोक पटेल,प्रस्फुटन समिति से वीरेंद्र चढ़ार, एडवोकेट मोहित कोरी, एवम् प्रकाश कोरी, गौरव चतुर्वेदी, रमन शर्मा, पंकज सोनी, प्रदीप पवार, अनिल रैकवार, श्याम किशोर गौर अन्य सदस्य और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
रिर्पोट - अभिषेक राजपूत

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES