निर्माणाधीन व निर्मित रोडों पर सुरक्षा हेतु यातायात नियमों के साईनेज व सांकेतिक पट्टियां सहित तमाम आवश्यक इंतजाम करें - कलेक्टर दीपक आर्य
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत निर्माणाधीन रोडों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने बिंदूवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

सागर। सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी दीपक आर्य की अध्यक्षता में रोड निर्माण परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत निर्माणाधीन रोडों की बिंदूवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माणाधीन रोडों पर निर्माण के दौरान सुरक्षा व सावधानी का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा की किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो ऐसे तमाम आवश्यक इंतजाम करें। उन्होंने साइनेज, डायवर्सन बोर्ड आदि लगाने के शख्त निर्देश निर्माण ऐजेंसी को दिए। उन्होंने कहा की निर्माणाधीन व निर्मित हो चुकी सभी सड़कों पर चौराहों, तिराहों, मोड़, एप्रोच रोड, डिवाईडर के कट आदि स्थलों पर जहां से वाहन या पैदल यात्री क्रास होते हैं वहां सांकेतिक पट्टियां साइनेज आदि लगवाएं। सांकेतिक पट्टियां व अन्य यातायात नियमों के साईनेज देख कर वाहन चालक चौकन्ना हो जाता है जिससे वाहन दुर्घटना से बचा जा सकता है और सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित होगी। एसआर-2ए राजघाट तिराहे से तिली चौराहे तक निर्माणाधीन सड़क का शेष अतिक्रमण हटाकर रोड निर्माण गाईडलाइन का पालन करते हुए पूरा बनाएं। वाहनों के आवागमन हेतु पर्याप्त चौड़ाई का कैरिजवे, ड्रेन, डिवाईडर, पाथवे आदि सहित सुव्यवस्थित सड़क के निर्माण से यहां का यातायात सुगम होगा साथ ही सुंदरता भी बढ़ेगी। कगदयाऊ घाटी सड़क के दोनो छोरों पर शेष बचे कार्य को पूरा करते हुए पीलीकोठी जंक्शन तक व्यवस्थित करें। राजघाट तिराहे से न्यू आरटीओ तक रोड का निर्माण भी गति से पूरा करें। उन्होंने कहा लगभग 18 मीटर चौड़ाई की इस 3 किलोमीटर सड़क के व्यवस्थित निर्माण से नवनिर्मित बस स्टैण्ड और राजघाट, सिलवानी व अन्य मार्गों की कनेक्टिविटी सुगम होगी। इसके साथ ही धर्मश्री से बीड़ी चौराहे संजयड्राइव तक रोड के चौड़ीकरण, दीनदयाल चौराहे से तीन मढ़िया तक निर्माणाधीन रोड आदि की भी विस्तार से समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी सड़कों पर ड्रेन के ऊपर प्रीकास्ट ढक्कन लगाएं या कबर कास्ट करें। रोड के दोनो ओर पेवर आदि लागकर सुव्यवस्थित पाथवे और शोल्डर बनाएं। इलेक्ट्रिकल कार्यों लाइन शिफ्टिंग, स्ट्रीट लाइट लगाना आदि भी समय पर पूरा कराएं। उन्होने कहा की हेवी इलेक्ट्रिक लाइनों को रोड के मीडियन पर शिफ्ट करें जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना समाप्त होगी। उन्होंने इंजीनियरों व निर्माण ऐजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा की सभी निर्माणाधीन रोडों को अलग-अलग टीम व मशीनरी लगाकर निर्धारित समय पर निर्माण पूरा कराएं।  
बैठक के दौरान कार्यपालनयंत्री विद्युत  अभिषेक सिंह राजपूत, सहायक यंत्री  राजबाबू सिंह, सहायक यंत्री कृष्णा खाड़े, उपयंत्री  अखिलेश ठाकुर,  देवेन्द्र विश्वकर्मा, अमिता बघेल,  कौशलेन्द्र तौमर,  राघव शर्मा, पीएमसी टीम लीडर, पीएमसी एक्सपर्ट एवं निर्माण ऐजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES