सागर कल भगवान श्री राम जी की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई जहाँ पर मकरोनिया नगर पालिका स्थित एक युवक जिन्होंने 46 वर्सो से चरणपादुका का त्याग किया लेकिन उनका प्रण था कि जिस दिन श्री राम चन्द्र जी अयोध्या मंदिर में विराजमान हो जाएंगे उसी दिन चरण पादुका धारण करेंगे कल जैसे ही राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो सुंदरलाल मेमोरियल स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने चरण पादुका धारण की और साथ ही सुंदरलाल मेमोरियल के संस्थापक अजय श्रीवास्तव द्वारा संतो और वरिष्ठ जनो का संम्मान किया गया और सहभोज का भी आयोजन किया गया
46 वर्ष से चरण पादुका का त्याग कर रहे युवक ने कल सुंदरलाल मेमोरियल स्कूल में चरण पादुका धारण की
एक टिप्पणी भेजें