पुलिस ने हत्या के मामले में चार साल से फरार दस हजार का इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
अभिषेक नामदेव
बमीठा। दिनांक 22-06-2020 को फरयादी रामपाल सिंह बुन्देला पिता श्री रघुनाथ सिंह बुन्देला उम्र35 साल निवासी सादनी थाना सटई के द्वारा आरोपीगणों किशोर सिंह, उपेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, बड़े राजा,गजेन्द्र सिंह, प्रतिपाल सिंह, रामू कुशवाहा, के द्वारा राजेन्द्र सिंह की हत्या कर देने की रिपोर्ट पर अपराध क्र 248/20 धारा 302, 294, 157, 148, 149, ता'हि, 25/27 आर्म एक्ट का कायम किया जाकर विवे,में लिया गया है
मामले की दौरान विवेचना आरोपी आरोपीगणों किशोर सिंह, उपेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, रामू कुशवाहा को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है मामले में देश आरोपी बड़े राजा प्रतिपाल सिंह, एवं गजेन्द्र की तलाश पतारसी जारी थी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था
आज दिनांक 23-1-2024 को दौरान आरोपीगणों की तलाश पतारसी पर बड़े राजा उर्फ़ कौशल सिंह पिता नरेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवासी धारखेड़ी थाना बहेरिया जिला सागर को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय राजनगर के समक्ष पेश किया जाता है 
आरोपी उक्त की गिरफ्तारी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में श्रीमान एस डी ओ पी महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक पुष्कर शर्मा थाना प्रभारी बमीठा, के हमराह उ. नि. एम एल मरावी, स.उ.नि. अशोक शर्मा, स.उ.नि. कमलेश द्विवेदी, का.वा. प्र. आर.704 हरीराम वर्मा, प्र आर 725 जयराम , आर 01 निकेश, आर मुलायम सिंह, आर 1054 अमित सिंह, आर 1432 मनीष चौरसिया, आर 1266 कमल सिंह, आर 831 अखिलेश मिश्रा की अहम भूमिका रही

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES