पेट्रोलियम सहित खाद्य पदार्थों की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी अपवाहों पर ध्यान न दें - सागर कलेक्टर 

कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें  - पुलिस अधीक्षक अभिषेक  तिवारी
कलेक्टर, एसपी ने इंडियन ऑयल एवं बीपीसीएल डिपो में सामने खड़े होकर भरवाये पेट्रोलियम पदार्थों के टैंकर
सागर।
 पेट्रोलियम एवं खाद्य पदार्थों की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे , आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी। यह अपील कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिलेवासियों से की है। उन्होंने यह भी अपील की है कि सभी जिलेवासी आवश्यकता अनुसार ही पेट्रोल डीजल लें, जिससे कि समान्य आपूर्ति बनी रहे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, श्री अनिल तंतुवाय, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी, इंडियन ऑयल के मैनेजर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि हिट एंड रन आदेश के बाद ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने के कारण पेट्रोलियम सहित खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ नरयावली स्थित इंडियन मिल एवं एचपीसीएल मिल डिपो पहुंचकर टैंकर मालिक, ड्राइवरों से चर्चा की एवं उन्हें आपूर्ति बनाए रखने के लिए समझाइश दी, जिस पर सभी टैंकर मालिक एवं ड्राइवर संघ के द्वारा आपूर्ति बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने पर सहमति प्रदान की गई। कलेक्टर श्री आर्य , पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों ने अपने सामने पेट्रोल, डीजल भरवाकर जिले के पेट्रोल पंपों के लिए रवाना किया ।
 श्री तिवारी ने बताया कि यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी जिससे जिले में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति बनी रहेगी। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें और आवश्यकता अनुसार ही डीजल, पेट्रोल का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्थिति सामान्य होगी और अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। अफवाहों पर ध्यान न दें सभी पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल की आपूर्ति निरंतर की जा रही है ।  भारत पेट्रोलियम रिफाइनरी से लगातार आपूर्ति बनी हुई है।
 कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी बीना देवेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय  अधिकारी  प्रशांत सुमन ने भारत पेट्रोलियम लिमिटेड बीना से टैंकर भराकर रवाना किए।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES