जरुआखेड़ा पुलिस ने चोरी गया डीजल टैंकर किया जप्त,साथ ही 2 आरोपी गिरफ्तार 
दिनांक को फरियादी डम्फर चालक शुभम पिता बखतसिह यादव निवासी ग्राम शास्त्री बार्ड मोतीनगर सागर में रिपोर्ट किया था कि इसका डीजल टैंकर क्रं. MP15ZC5160 को रात करीब 10.17 बजे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना नरयावली में अपराध क्रंमाक 65/2024 धारा 379 ताहि. का पंजीबद्ध किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के आदेश एवं एसडीओपी महोदय राहतगढ़ के निर्देशन में अज्ञात चोरों की पतारसी एवं टैंकर बजाप्ता हेतू टीम गठित की गई। जो मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जरुवाखेडा झण्डापुरा के आगे एक डम्फर संदिग्ध हालत में जा रहा जो टीम द्वारा अंण्डापुरा में दविश देकर डीजल टैंकर क्रं. MP15ZC5160 एवं दो आरोपी जिन्होने अपने नाम रामरुप दांगी पिता देवी सिहं दांगी उम्र 32 साल एवं रंजीत दांगी पिता रामसिहं दांगी उम्र 35 साल दोनो निवासी ग्राम बारछा थाना बहेरिया होना बताया को गिरफ्तार कर चोरी टेंकर को जप्त किया गया है। तथा डीजल टैंकर चोर के द्वारा चोरी से टैंकर को तेज गति एंव लापवाही पूर्वक चलाते हुये ग्राम झंडापुरा जरुवाखेडा मे खड़े ट्रेक्टर को मारकर क्षतिग्रस्त करने पर फरियादी भरत बारोलिया ग्राम पडरई कि रिपोर्ट पर से आरोपी रामरुप दांगी पिता देवी सिहं दांगी उम्र 32 साल निवासी ग्राम बारछा थाना बहेरिया के विरुद्ध अपराध क्रं. 66/24 धारा 279ताहि एंव धारा 134 एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया। इस प्रकार चौकी जरुवाखेडा थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा केवल 24 घंटो में चोरी गये डीजल टैंकर क्रं. MP15ZC5160 कुल कीमती 1300000 रुपये को मय आरोपीगणों के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्हे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नोट- इस कार्य में थाना नरयावली चौकी जरुवाखेडा से निरी, कपिल कुमार, उनि. विधानंद यादव, प्रआर, 1657 नौबतकुमार, प्रआर, 742 खेमचंद, आर. 13 आशीष वर्मा का विशेष योगदान रहा है।

रिपोर्ट - जितेंद्र यादव 

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES