ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक
दमोह। शादी करने का सपना लिए एक युवक अनोखे तरीके से दुल्हन की खोज में निकल पड़ा है। उसने अपने ई-रिक्शा में एक बड़ा होर्डिंग लगाया है, जिसमें उसने अपना वैवाहिक परिचय, अपनी फोटो के साथ लगा रखा है। शहर में जहां भी यह युवक अपना रिक्शा लेकर जाता है, लोग उसके होर्डिंग में लगे वैवाहिक परिचय को पढ़ने लगते हैं। इस तरह से दुल्हन की खोज के बारे में पूछने लगते हैं। हालांकि, अभी उसकी तलाश पूरी नहीं हुई और यह युवक शहर में चर्चा का विषय बन गया है। दमोह के बजरिया तीन निवासी युवक दीपेंद्र राठौर ने बताया कि उसकी उम्र 30 साल हो गई है, कोई रिश्ता नहीं आ रहा है। इसलिए वह चाहता है कि उसके भाई-बहन की तरह उसकी भी शादी हो जाए। उसने अपने ई-रिक्शा पर जो वैवाहिक परिचय का फ्लैक्स लगाया है, उसमें एक विशेष बात लिखी है, जिसमें उसने बताया है कि जाति और धर्म का भी कोई बंधन नहीं है। किसी भी जाति, धर्म की युवती उसके पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आ सकती है या उसके परिवार के लोग आ सकते हैं। उसने बताया कि फ्लैक्स लगाकर युवती खोजने की इस पहल में उसके माता-पिता की भी सहमति है। मेरे पिता शासकीय सेवा से रिटायर हो चुके हैं और माता-पिता दोनों पूजा पाठ में व्यस्त रहते हैं। इसलिए उनके पास युवती खोजने का समय नहीं है और इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। उसने बताया कि फिलहाल वह स्वयं का ई-रिक्शा चलाता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

उसका कहना है कि जो भी युवती उसकी जीवन संगिनी बनेगी, वह हमेशा खुश रखेगा। दीपेंद्र ने बताया कि वह घर में सबसे छोटा है। उसके बड़े भाई और बहन की शादी हो चुकी है। युवक पढ़ा-लिखा है और आईटीआई पास है, इसलिए उसे उम्मीद है कि उसकी तलाश जल्द ही पूरी हो जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES