शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में सभी संकायों में प्रारंभ होंगी स्नात्कोत्तर कक्षाएं

पीएम उत्कृष्टता महाविद्यालय का मिला दर्जा 

चालू सत्र-2024 से एमए, एमकाॅम, एमएससी की कक्षाएं होंगी प्रारंभ


सागर। शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में नवीन सत्र-2024 से एमए, एमएससी एवं एमकाॅम की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। विधायक लारिया के लगातार प्रयासों से विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के प्रयासों से शासकीय कला एवं वाणिज्य, विज्ञान महाविद्यालय मकरोनिया को पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा एवं स्नात्कोत्तर प्रारंभ करने का विधिवत मध्यप्रदेष शासन उच्च षिक्षा विभाग द्वारा आदेष जारी कर दिया गया है। विधायक लारिया द्वारा शासकीय महाविद्यालय को स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बनाये जाने के संबंध में लगातार प्रयास जारी थे। श्री लारिया ने मान. मुख्यमंत्री को उच्च षिक्षा मंत्री के समय महाविद्यालय के एक कार्यक्रम मेें भी स्नात्कोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में पत्र सौंपा था एवं सागर आगमन पर पुनः महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग रखी थी।  मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी। जिसके क्रियान्वयन के संबंध में मध्यप्रदेष शासन द्वारा आदेष जारी कर दिए गये है। महाविद्यालय मेें 61 नवीन पदों की स्वीकृति भी प्राप्त हुई है। मकरोनिया महाविद्यालय को मिली दो सौगातें स्नात्कोतर कक्षाएं प्रारंभ करने एवं प्रधानमंत्री काॅलेज आॅफ एक्सीलेंस के आदेष जारी होने पर विधायक श्री लारिया ने मान. मुख्यमंत्री एवं उच्च षिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES