पति ने पत्नी से कहा मुझे तलाक चाहिए, पत्नी ने भी तुरंत बोल दी हां, लेकिन रखी एक शर्त ,और इस शर्त से हुआ कुछ ऐसा आप भी पढ़िए 😃 
किसी शहर में पति और पत्नी अपने बेटे के साथ रहते थे। उनकी शादी हुए 10 साल हो गए। 1 दिन पति वापस घर आया तो उसने अपनी पत्नी को अपने पास बिठाकर कहा कि मुझे तलाक चाहिए। यह सुनकर पत्नी ने गुस्सा करने की बजाय शांति से पूछा कि तुम्हें तलाक क्यों चाहिए। लेकिन पति ने कोई जवाब नहीं दिया। पत्नी उदास हो गई।

लेकिन पति ने हिम्मत करके बताया कि मेरा अफेयर चल रहा है। ऑफिस में एक लड़की है, मैं उसे प्यार करता हूं। यह बात सुनकर पत्नी बिना कुछ बोले कमरे में चली गई। अगले दिन जब पति घर लौट कर वापस आया तो पत्नी ने मुस्कुराते हुए अपने पति का स्वागत किया। लेकिन पति को समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है।

पत्नी ने पति से कहा कि मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी। लेकिन तुम्हें मेरी एक शर्त माननी होगी। यह सुनकर पति चौक गया। पत्नी ने कहा कि अगले 1 महीने तक हम बिल्कुल सामान्य जिंदगी जिएंगे, जैसे कि कुछ हुआ ना हो। हम इस बारे में अपने बेटे को भी नहीं बताएंगे। पत्नी ने पति से कहा कि जैसे शादी के वक्त तुम मुझे गोद में उठा कर लाए थे, ऐसा ही तुम हर रोज 1 महीने तक करोगे। पति को लगा की पत्नी बौखला गई है। लेकिन उसने सोचा कि 1 महीने की बात है, तो उसने हां कर दिया।

जब पहले दिन पति ने पत्नी को गोद में उठाया तो दोनों बहुत ही अजीब महसूस कर रहे थे। लेकिन यह देख कर उनके बेटे को बहुत खुशी हुई। दूसरे दिन जब पति ने अपनी पत्नी को गोद में उठाया तो उम्र का असर स्पष्ट दिखाई देने लगा। चौथे दिन जब पति ने पत्नी को गोद में उठाया तो पति को आत्मीयता का अनुभव हुआ।

उसे ध्यान आ गया कि यह वही औरत है जिसने मुझे अपने जीवन के 10 साल दिए हैं। रोज ऐसा ही होने से पति को महसूस होने लगा कि उनके बीच फिर से प्रेम जाग रहा है। पति ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि उसकी पत्नी का स्वास्थ्य पिछले दिनों से बिगड़ रहा है।
पत्नी को छोड़कर वह उस लड़की के पास गया, जिससे उसका अफेयर चल रहा था। उसने उस लड़की से कहा कि मुझे माफ कर दो, मैं अपनी पत्नी को तलाक नहीं दे सकता। अब हम दोनों को सिर्फ मौत ही अलग कर पाएगी। पति घर लौटते वक्त पत्नी के लिए हाथ में गुलदस्ता और होठों पर मुस्कान लिए घर पहुंचा था। जब वह पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी मर चुकी थी। पत्नी को बहुत दिनों से कैंसर था। लेकिन पति ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया।
पति को भी समझ आ गया कि पत्नी ने ऐसा क्यों किया। उसकी पत्नी चाहती थी कि उसके बेटे को लगे कि उसके पिता एक अच्छे इंसान हैं।

कहानी से क्या सीख मिलती है

इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि पति-पत्नी का रिश्ता कभी ना टूटने वाला होता है। चाहे जीवन में कितनी भी परेशानियां क्यों ना आ जाए। लेकिन पति और पत्नी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं। अगर पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आती है तो उन पलों को याद करना चाहिए, जब आपने प्यार का अनुभव किया हो। ऐसा करने से रिश्तें में आई दरार कम हो जाती हैं। 

इस कहानी को आपके करीबियों को जरूर शेयर करे

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES