पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मेच का सट्टा लगाते हुये आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही , 02 सटोरियों को पकड़ा 
Sagar : पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे गत दिनों प्रारंभ हुये आई.पी.एल. किकेट मेच मोबाईल से सट्टा लेने की खबर प्राप्त होने पर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जाकर अति. पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर के बताये स्थान आमेठ रोड बांस वाली गली के पास खेत में एक व्यक्ति मोबाईल पर सटटा अंक लिख कर सट्टा खिला रहा है जिसको हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम संजय उर्फ सोनू पिता आनंद बौहरे उम्र 33 साल नि० बडा बाजार रविशंकर वार्ड सागर का होना बताया जिसके पास से एक रेडमी कंपनी का मोबाईल एंव नगद 35000 रूपये रूपये मिले। जिससे सट्टा खिलाने का लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया। आरोपी उक्त का कृत्य धारा 4 क सट्टा एक्ट तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त घटना में प्रयक्त मोबाईल फोन व नगदी 35000 रूपये की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर बाद थाना पर अपराध सदर धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
P इसी तारतम्य में (01)-झण्डा चौक काकागंज वार्ड सागर में अंक पर्ची से सट्टा खेलने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी साहिल उर्फ विट्टू पिता राजराम कोरी उम्र 20 साल नि० काकागंज वार्ड सागर के कब्जे से सट्टा अंक पर्ची व नगदी रूपये की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
(02)-मरघटा के पास भगतसिंह वार्ड सागर में अंक पर्ची से सट्टा खेलने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी छोटे लाल पिता रघुनाथ अरिहवार उर्म 51 साल नि० संतरविदास वार्ड सागर के कब्जे से सट्टा अंक पर्ची व नगदी रूपये की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय कार्य करने
वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत सिंह राजपूत भ्रान्ना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 432 दुर्गेश पटैल 03. प्रआर 1214 बृजेन्द्र गौतम 04. प्रआर 215 सुनील ठाकुर 05. आर 875 योग प्रकाश 06. आर 1483 नेकराम 07. आर 1749 गुड्डू
शर्मा। थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES