सागर जिले का जरुआखेड़ा बना हादसों का गढ़, एक ही दिन में 3 सड़क हादसे, इतनी हुई मौते
सागर - बीना रोड पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में चार घायल,दो बर्ष की बच्ची को नहीं आई खरोंच इलाज के दौरान एक की हुई मौ-त,प्रेग्नेंट महिला का इलाज जारी
विस्तार......
सागर। शुक्रवार को सागर-बीना मार्ग पर जरूआखेड़ा चौकी क्षेत्रांतर्गत 2 सड़क हादसा सामने आया जहां ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोपहर 12:00 बजे के करीब दो बाईक की भिड़ंत हो गई जिसमें खुरई निवासी मनीष कुमार अपनी पत्नी रिचा एवं दो वर्ष की बच्ची को साथ लेकर बाइक से सागर इलाज हेतु ले जा रहा था कि ठाकुर बाबा मंदिर के पास एक पुलिया से कुछ दूरी पर दूसरी बाईक जिस पर दो लोग सवार थे की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें मनीष एवं उसकी पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए जबकि 2 वर्ष की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक भी घायल हुए सभी को घायल अवस्था में इलाज हेतु 108 गाड़ी से सागर भेजा गया मौके पर पहुंचे मनीष के पिता महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि मनीष अपनी पत्नि को लेकर सागर चेकअप कराने के लिए जा रहा था वह भोपाल में रहता है वही दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे उनकी जानकारी नहीं लग सकी है कि वह कहां के थे उन्हें भी घायल अवस्था में सागर भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जरूवाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सड़क पर पड़ी दोनों बाइक को जप्त कर पुलिस चौकी में रखवा दिया गया।चौकी प्रभारी ने बताया कि इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मनीष जैन निवासी खुरई ने दम तोड़ दिया।वहीं उसकी पत्नि जो कि प्रेग्नेंट है उसका और अन्य दो घायलों का इलाज जारी हैं।
एक और सड़क दुर्घटना,,,
सागर बीना रोड पर 3 घंटे के बीच में दूसरी घटना,,, जहा दूसरी घटना बेलई के आसपास की बताई जा रही है जिसमें दो मोटर साइकिल आमने-सामने से टकराई हैं सूत्रों के अनुसार लगभग तीन लोगों की जान इस सड़क हादसे में जा चुकी है।
बही तीसरी घटना सागर बीना रोड पर ग्राम पाली तिराहे पर गाय को बचाने के चक्कर में बाल बाल बचा एक ऑल्टो कार चालक
कार यात्री प्रतीक्षालय से टकराई,,
कार और प्रतीक्षालय दोनों छतिग्रस्त......
एक टिप्पणी भेजें