पुलिस की बड़ी कार्यवाही,बुलेरो वाहन में रखी अवैध  42 पेटी, 378 लीटर कीमती 1,36500 रुपए की देसी प्लेन शराब मय आरोपी के की जप्त
घुवारा।  पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है रात्रि करीब साढ़े 9 बजे के दरम्यान भृमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अबैध शराब परिवहन करते एक बुलेरो वाहन को घुवारा उपथाना प्रभारी प्रमोद रोहित की टीम ने पकड़ा है जिसमे 42 पेटी अवैध देशी शराब 378लीटर जिसकी कीमत1,36,500 रुपया सहित वाहन को जप्त किया है।
आपको बता दे कि उपथाना प्रभारी प्रमोद रोहित अपने हमराही बल के साथरात्रि करीब साढ़े 9बजे के दरम्यान भृमण पर थे उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बुलेरो वाहन लाल कलर की शाहगढ़ साइट से आ रही है जो कि टीकमगढ़ की ओर जा रही है जिसमे अबैध शराब लदी हुई है सूचना पर  तत्काल उपथाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में तत्काल अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर वाहन को रोका गया और जब वाहन की चेकिंग की तो उसमें 42 पेटी अवैध शराब लदी हुई थी उसी समय जब वाहन चालक से इस शराब के ले जाने एवं अन्य दस्तावेज मंगाए तो चालक कोई जबाब नही दे पाया और उसी समय पर वाहन चालक आरोपी महेंद्र लोधी निवासी टीकमगढ़ को हिरासत में लेते हुए अवैध शराब को जप्त कर वाहन को उपथाना परिसर में रखवा कर आरोपी पर धारा 34/2 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय बड़ामलहरा में पेश किया जहा से आरोपी महेंद्र लोधी निवासी टीकमगढ़ को न्यायालय ने जेल भेज दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध शराब लाइसेंसी दुकानदार घुवारा की थी जो रात्रि के दौरान कही ले जा रहा था लेकिन यह शराब माफिया पुलिस के हत्थे लग गया और पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया हैं।
इस कार्यवाही में अहम भूमिका उपथाना प्रमोद रोहित,एएसआई धनीराम तिवारी,एएसआई रूपराम पटैरिया,प्रधान आरक्षक रामप्रकाश,आरक्षक बीरेंद्र ठाकुर,देव सूर्यवंशी,राजेश,रूपेश सोनी,सतेंद्र सिंह रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES