अब चोरों को पुलिस का भी डर नहीं रहा! थाना बकस्वाहा के अंतर्गत आने वाली बम्होरी चौकी से महज 50 मीटर दूर, बस स्टैंड के पास बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चौरसिया मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों के मोबाइल उड़ा दिए।
बताया जा रहा है कि वारदात रात करीब 1 बजे की है, जब चोर दुकान के दोनों ताले तोड़कर अंदर घुसे और दो नए मोबाइल के साथ-साथ रिपेयरिंग के लिए रखे करीब 10 पुराने मोबाइल फोन भी समेट ले गए।
सबसे हैरानी की बात ये है कि ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब इसका फुटेज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग पूछ रहे हैं — "जब चौकी के सामने दुकान नहीं बची, तो गांवों की क्या गारंटी?"
सुबह जब दुकानदार पुरुषोत्तम चौरसिया दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हैं, शटर आधा खुला है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और एक लिखित शिकायत भी सौंपी।
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा —
> "अगर पुलिस चौकी के मुंह पर ही चोरी हो रही है, तो बाकी गांवों में तो भगवान ही मालिक है। आए दिन चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है।"
उन्होंने मांग की कि चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी की जाए।
इस मामले में चौकी प्रभारी वीरेंद्र परस्ते ने कहा कि दुकान संचालक की शिकायत मिल चुकी है और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें