छतरपुर/सागर
बचपन की मासूमियत को जासूसी की नजरों में कैद करने की शर्मनाक कोशिश का खुलासा हुआ है CM राइज स्कूल बक्स्वाहा में, जहां बच्चों के शौचालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। सोशल मीडिया पर मामला आग की तरह फैला और प्रशासन की नींद टूटी।

🟥 क्या है मामला?
छतरपुर जिले के शासकीय सांदीपनी CM राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालयों में कैमरे लगे होने की सूचना वायरल हुई। शिकायत मिलते ही संभागायुक्त अनिल सुचारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए। तहसीलदार द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि भूतल और प्रथम तल के बालक शौचालयों में कैमरे व वायरिंग मौजूद थी।

📹 कैमरे किससे जुड़े थे?
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कैमरे DVR से जुड़े थे या नहीं, लेकिन प्राचार्य के कक्ष में लगे LCD स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड दिखाई दे रही थी।

🔴 प्राचार्य ने कबूला ‘गुनाह’
स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार ताम्रकार ने कैमरे लगाने की बात स्वीकार की और कहा कि उन्होंने यह कदम "छात्रों को अनुशासित करने और तोड़फोड़ रोकने" के लिए उठाया था। पर सवाल यह है कि क्या अनुशासन सिखाने के लिए बच्चों की निजता को रौंदा जा सकता है?

⚖️ अब क्या कार्रवाई हुई?
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर छतरपुर ने निलंबन का प्रस्ताव भेजा, जिसे संभागायुक्त ने तुरंत मंजूर कर दिया। ताम्रकार को मप्र सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।


---

🔥 जनता पूछ रही है:

क्या स्कूल अब ‘सुरक्षा’ की आड़ में बच्चों की निजता छीनेंगे?

बच्चों की मासूम जिंदगी में इस डर का क्या असर होगा?

इस शर्मनाक हरकत के लिए क्या सिर्फ निलंबन ही काफी है?



---

📌 यह कोई मामूली घटना नहीं — ये एक सिस्टम की गंदगी है जो अब साफ करनी होगी!

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES