सागर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जैसीनगर में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री राजपूत ने मंच व्यवस्था, हेलीपैड, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम प्रभारियों के साथ चर्चा कर व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहने के सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर जैसीनगर में अन्य सेवा जागरूकता योजना का शुभारंभ करेंगे और सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। मंत्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा सहित जिले के सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। बुंदेली परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध बुंदेली गायक जित्तू खरे बादल अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगें।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, डाॅ.सुखदेव मिश्रा, डाॅ.वीरेंद्र पाठक, देवेेंद्र पप्पू फुसकेले सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें