सागर के समाजसेवी और सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंह गुरोन ने एक बार फिर कर दिखाया कमाल! शिवसेना ने उनके समर्पण और सामाजिक जागरूकता को देखते हुए उन्हें राज्य संगठक की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अब मकरोनिया का सिंग शिवसेना में भी गरजेगा!
कहते हैं जब इंसान दूसरों का भला करने का संकल्प ले लेता है, तो किस्मत खुद उसका साथ देती है। बिल्कुल यही हुआ सागर के जाने-माने समाजसेवी मनी सिंह गुरोन के साथ।
बिना किसी स्वार्थ और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के समाजसेवा को जीवन का लक्ष्य बनाने वाले मनी सिंह अब एक नई भूमिका में नजर आएंगे।
शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी की अनुशंसा पर मनी सिंह गुरोन को शिवसेना राज्य संगठक नियुक्त किया गया है। पार्टी ने यह जिम्मेदारी उन्हें उनकी समाजसेवा, ईमानदारी और जनता के बीच गहरी पकड़ को देखते हुए दी है।
सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में योगदान देने वाले मनी सिंह अब सनातन धर्म के परचम को और ऊंचा फहराने के लिए कमर कस चुके हैं।
उनके शुभचिंतकों और समर्थकों में खुशी की लहर है — लोग कह रहे हैं,
> “सागर का सिंग अब शिवसेना में दहाड़ेगा!”
मनी सिंह गुरोन ने हमेशा निस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है, और अब देखना दिलचस्प होगा कि वह शिवसेना में इस नई भूमिका में किस तरह से अपनी छाप छोड़ते हैं।

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें