सागर/ मकरोनिया में अवैध अतिक्रमण हटाने एवं सत्यपाल पेट्रोल पम्प की लीज निरस्त करने की मांग को लेकर शिवसेना ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन शर्मा को ज्ञापन सौंपा शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि मकरोनिया नगर पालिका में सिंघल चालू होने के बाद भी यातयात व्यवस्था चौपट है क्याकि बाजार करने आए लोगों को वाहन रखने की कोई व्यवस्था नहीं है और लोग दुकानों के सामने सड़क पर वाहन खड़े करते हैं जिसकी वजह से जाम लगता है और यातयात प्रभावित होता है मुख्य मकरोनिया चौराह पर शासकीय ज़मीन की लीज लेकर सत्यपाल पेट्रोल पम्प संचालित किया जा रहा है प्रशासन जनहित में पेट्रोल पम्प की लीज निरस्त करते हुए मल्टीपार्किंग का निर्माण करे ताकि मकरोनिया के लोगो के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था मिल सके ! मनोज राय ने कहा मकरोनिया नगर पालिका में अवैध अतिक्रमण बड़ी समस्या है नगर निगम की तर्ज पर मकरोनिया में भी अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई होनी चाहिए क्याकि नगर पालिका अभी तक सिर्फ औपचारिकता करती आ रही है राजाखेड़ी रोड से आने पर सिंगनल में लेफ्ट टर्न साहू बिल्डिंग के अवैध अतिक्रमण की वजह दिखाई ही नहीं देता जिसे लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है शीघ्र ही सत्यपाल पेट्रोल पम्प की लीज निरस्त एवं अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो शिवसेना चरणबद्ध आंदोलन करेगी ज्ञापन देने वालों में मयंक रजक राहुल विट्ठल विपिन गंधर्व अजय बुंदेला कमल विश्वकर्मा दीपक लोधी आशुतोष तिवारी पंकज दुबे उपस्थित थे 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES