मध्यप्रदेश प्रेस क्लब (PNI) ने सागर संभाग में बड़ा धमाका करते हुए नई टीम की घोषणा कर दी है। जैसे ही वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह ठाकुर को संगठन अध्यक्ष बनने की जिम्मेदारी सौंपी गई, पत्रकार जगत में हलचल मच गई। आखिर क्या है इस नियुक्ति के पीछे की मजबूती?
सागर। पत्रकार हितों को और मजबूत करने तथा संगठन को जमीनी स्तर पर विस्तार देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश प्रेस क्लब (PNI) ने आज महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की। क्लब ने सक्रिय, अनुभवी और लंबे समय से पत्रकारिता में समर्पित भूमिका निभा रहे राघवेंद्र सिंह ठाकुर को सागर संभाग का संगठन अध्यक्ष नियुक्त किया है।
साथ ही महेन्द्र सिंह राजपूत को संगठन महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में साफ कहा गया है कि,
“राघवेंद्र ठाकुर का निष्पक्ष पत्रकारिता, संगठनात्मक क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है।”
क्लब को उम्मीद है कि नई टीम सागर संभाग के सभी जिलों में पत्रकारों की समस्याओं को न सिर्फ सुनेगी बल्कि उनके समाधान, संवाद और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी। साथ ही कल्याणकारी कार्यक्रमों और संगठन विस्तार में भी नई ऊर्जा लाएगी।
नियुक्ति पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रेस क्लब पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु लगातार सक्रिय रहेगा और नई टीम इस दिशा में और मजबूती से काम करेगी।
नई जिम्मेदारी मिलने पर राघवेंद्र ठाकुर को विभिन्न पत्रकार संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा ढेरों शुभकामनाएँ मिल रही हैं।

.gif
)
एक टिप्पणी भेजें