सागर। फरवरी 2024 मोतीनगर थाना के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हुआ। जैसे ही मोतीनगर थाने की कमान तेज-तर्रार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने संभाली, वैसे ही अपराधियों की नींद उड़ गई। आज हालात यह हैं कि जहां कभी अपराध होते थे, वहां अब अपराधी छिपते फिर रहे हैं। TI जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में मोतीनगर थाना पुलिस ने यह साबित कर दिया कि कानून का डर अगर सही हाथों में हो, तो अपराध खुद दम तोड़ देता है। 

 चोरी के मामलों पर करारा प्रहार 

 मोतीनगर पुलिस ने वर्ष 2024 में तीन अलग-अलग चोरी के मामलों का सफल खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित चोरी की गई संपत्ति को बरामद कर पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाया। वैज्ञानिक साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई यह कार्रवाई काबिले-तारीफ रही। 6 महीने से फरार इनामी आरोपी दबोचा मोतीनगर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में लगभग 6 माह से फरार चल रहे इनामी आरोपी को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। यह गिरफ्तारी न सिर्फ पुलिस की सक्रियता दर्शाती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अपराधी चाहे जहां छिपे हों, पुलिस उन्हें खोज ही निकालती है। 

 हवाला नेटवर्क पर सबसे बड़ी चोट – ₹4 करोड़ जब्त 

 TI जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में मोतीनगर पुलिस ने हवाला कारोबार पर सीधा वार करते हुए नाका बंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से करीब ₹4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई। यह कार्रवाई जिले की सबसे बड़ी आर्थिक अपराध कार्रवाइयों में शामिल मानी जा रही है।

 मोबाइल चोर भी नहीं बच पाए

 मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए मोतीनगर पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया मोबाइल भी बरामद किया। इससे आम नागरिकों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ।

 गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख की लूट का खुलासा,

 तीनों आरोपी गिरफ्तार सागर जिला मुख्यालय में मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोलाली पुल, खुरई रोड पर गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की गई रकम में से 10 लाख 40 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी पंकज केसरवानी निवासी जवाहरगंज वार्ड की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (6) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। आरोपियों ने गल्ला व्यापारी के मुनीम की आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट करते हुए 14 लाख रुपये नगद लूट लिए थे 

 सड़क से समाज तक—हर मोर्चे पर सक्रिय पुलिस मोतीनगर थाना पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान, ट्रैफिक सुधार, लगातार गश्त और रात्रि पेट्रोलिंग के जरिए इलाके में सुरक्षा का मजबूत कवच तैयार किया। आज हालात यह हैं कि रात में भी पुलिस की मौजूदगी साफ महसूस की जाती है। अपराधियों में खौफ, जनता में भरोसा फरवरी 2024 के बाद मोतीनगर थाना सिर्फ एक पुलिस स्टेशन नहीं, बल्कि अपराधियों के लिए चेतावनी बन चुका है। TI जसवंत सिंह राजपूत की सख्त, ईमानदार और सक्रिय कार्यशैली ने यह साबित कर दिया है कि जब कमान मजबूत हाथों में हो, तो कानून खुद बोलता है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES