सागर। शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद राज्य संगठक मनी सिंह गुरौन प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। सनातन धर्म और सनातन संस्कृति के प्रति गंभीर मनी सिंह गुरौन ने हाल ही में शिवसेना का दामन थामते हुए हिंदुत्व के मुद्दों को मजबूती से आगे बढ़ाने तथा सनातन विरोधी गतिविधियों का विरोध करने का संकल्प लिया है।

मनी सिंह गुरौन लव जिहाद, धर्मांतरण सहित कई सामाजिक और धार्मिक मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। शिवसेना राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी की अनुशंसा पर राज्य संगठक का दायित्व संभालते ही उन्होंने संगठन से जुड़े युवाओं में नई ऊर्जा भरने का कार्य शुरू कर दिया है।
मनी सिंह के अनुसार आगामी फरवरी माह में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत नए युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा तथा विभिन्न पदों पर उनकी नियुक्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में पदाधिकारियों की कार्यकुशलता का मूल्यांकन किया जाएगा। जो पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी, जबकि सक्रिय और समर्पित युवाओं को संगठन में शामिल कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि मनी सिंह गुरौन शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व के निरंतर संपर्क में हैं और नेतृत्व द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। गौरतलब है कि मनी सिंह गुरौन को अब तक मिली जिम्मेदारियों को वे पूरी निष्ठा और सक्रियता से निभाते आए हैं। ऐसे में शिवसेना ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी है, उसमें उनकी सफलता को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विशेष नजर बनी हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES