ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------रायगढ़, 12 नवंबर 2021/ धान बिक्री की ऋण पुस्तिका में लंबरदार का नाम नही होने संबंधी में खबर समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। जिसके संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा)सारंगढ़ श्री नंदकुमार चौबे ने बताया कि ग्राम रामटेक के निवासी कृषक श्री श्याम कुमार पटेल पिता स्व.कलपराम पटेल के सेवा सहकारी समिति कनकबीरा में धान पंजीयन के लिए पंजीकृत है। किसान द्वारा प्रस्तुत आवेदन में कहा गया था कि संयुक्त खाते में अन्य हिस्सेदार नेतराम, मालिकराम, सालिकराम, हेतराम पिता भोगीलाल है। पोर्टल में पंजीयन जांच करने पर सहखातेदारों के नाम पर पंजीयन दिखा रहा है तथा मेरा पंजीयन में नंबरदार था लेकिन पोर्टल में इसका उल्लेख नहीं दिख रहा था। इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात अधिकारियों द्वारा पोर्टल की जांच कर किसान की पंजीयन संबंधी समस्या का निराकरण कर दिया गया है। जिससे अब किसान का नाम नंबरदार के रूप में पोर्टल में प्रदर्शित हो रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES