छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। राजधानी में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. नाबालिग प्रेमिका की उम्र 16 तो वहीं प्रेमी की उम्र 17 साल बताई जा रही है. शव का मर्ग कायम कर कबीर नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, कोटा इलाके के बड़ा भवानी नगर के सामने रेल पटरी में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है. नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका रायपुर के कोटा इलाके के ही रहने वाले हैं. इनके बीच पिछले 3-4 सालों से जान पहचान और प्रेम संबंध था. पुलिस ने शव का मर्ग पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कबीर नगर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि बड़े भवानी नगर के रेलवे ट्रैक पर नाबालिगों ने खुदकर जान दी है. शवों का मर्ग कायम कर परिजनों को सूचना दी गई है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES