बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत परिसर में प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शामिल हुए। जहा श्री राय ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर संविधान की का प्रस्तावना पढ़ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान श्री राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनेकता में एकता वाले देश भारत में संविधान लिखने की जिम्मेदारी डॉ भीमराव अम्बेडकर को दी गई, जिसे बाबा साहब ने बखूबी पूरा किया। बाबा साहब ने पूरे विश्व मे अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि वे अपनी जीपीएफ की राशि से बाबा साहब की अष्टधातु की मूर्ति जनपद पंचायत बिलाईगढ़ परिसर में लगाई है।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, जनपद सभापति भोजराम अजगले, मुंद्रिका राय, दिलीप अनंत, सोहन जसवानी, सरपंच संघ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष मुकेश्वर साहू, अधिवक्ता राजकुमार जांगडे, छिर्रा सरपंच प्रतिनिधि मनहरण खटकर, सालिक राम धृतलहरे, श्रीमती मनोज बाई खुटे, सरपंच पंडरीपानी इतवारी साहू, जगदीश खटकर, महेश कुर्रे, मलेच्छ राम खुंटे, कन्हैया खुंटे,
एसडीएम के.एल.सोरी, तहसीलदार नमिता मारकोले, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेतलाल देवांगन, बी.आर.सी.सी. नेतराम रात्रे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम के.एल.सोरी, तहसीलदार नमिता मारकोले, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेतलाल देवांगन, बी.आर.सी.सी. नेतराम रात्रे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें