बालोद। जिले के ग्राम सकरौद से सनसनी खेज वारदात सामने आयी है, जहां किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रेमी जोड़े पर धारदार हथियार से वार किया गया है। जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। वही प्रेमिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला रनचिरई थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के ग्राम सकरौद निवासी मुरली सिन्हा का प्रेमप्रसंग गांव की ही विवाहित महिला तारनी गेंडरे के साथ चल रहा था। बीती रात किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रेमी जोड़े पर बड़ी बेरहमी के साथ धारदार हथियार से वार किया गया जिससे मौके पर ही प्रेमी की मौत हो गई। वही प्रेमिका को गंभीर हालत में उपचार के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल में किया गया है। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े की हत्या की कोशिश महिला के पति ने ही की होगी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पुहंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें