छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

 नई दिल्ली। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। साउथ बेल्ट के साथ ही यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ नार्थ बेल्ट में भी कमाल करने से पीछे नहीं है। प्रशांत नील ने बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त और रवीना टंडन को भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल किया है।

रिलीज से पहले ही ‘केजीएफ 2’ एडवांस बुकिंग में बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। इसके बाद अब फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई में झंडे गाड़ दिए हैं। अनुमान था कि फिल्म का हिंदी वर्जन के पहले दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई करेगा। फिल्म 65 करोड़ की ओपनिंग करके सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी। इसके साथ ही फिल्म ने बाहुबली 2 (41 करोड़), वार (53.35 करोड़ ) और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान (52.25 करोड़) का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ का ऐसा क्रेज देखते हुए साफ लग रहा है कि फिल्म कमाई के मामले में बड़े बजट की फिल्मों जैसे पुष्पा, आरआरआर को भी बॉक्स ऑफिस पर पटखनी देने का कमाल कर देगी। यह फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है। कई भाषाओं में पूरे भारत में रिलीज हुई ‘केजीएफ चैप्टर 2’ कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म एक साथ 4400 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES