छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायगढ़। 17 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 दिसंबर 2021 को आरोपी ने नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर चंद्रहासिनी मंदिर ले गया, जहां सिंदुर लगाकर शादी करने का आश्वासन देकर अपने परिचित के यहां ले गया , जहां शारीरिक संबंध बनाया । उसके दो-तीन दिन बाद आरोपी सुखराम राठिया ट्रेन से झांसी ले गया। रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों ने दोनों को देखकर परिजनों को सूचना दिये। तब दोनों को परिजन वापस लेकर आये।
लोक लाज के कारण परिजन थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज करा रहे थे । 26 अगस्त 2022 को नाबालिग के परिजनो ने खरसिया में घटना की शिकायत की। अंतत: आरोपी पालू उर्फ सुखराम राठिया पर कार्यवाही के लिये दिये गये आवेदन पर खरसिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें