खुरई तहसील के खेजरा इज्जत गांव निवासी भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को कौन बनेगा करोड़पति की हाट सीट पर बैठे। उन्होंने अभिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 14 सवालों का जवाब दिया। उन्होंने पचास लाख रुपये जीते, लेकिन एक करोड़ रुपये का जवाब नहीं दे पाए। वहीं दूसरी ओर भूपेंद्र चौधरी के केबीसी में एक करोड़ रुपये की जीतने की उम्मीद जिलेवासी इस कार्यक्रम को बढ़ी रुचि के साथ देखते रहे। भूपेंद्र चौधरी एक एनजीओ में कृषि एक्सपर्ट के पद पर पदस्थ हैं। यह एनजीओ गुजरात में किसानों की आय को बढ़ाने का काम कर रहा है।
तीनों लाइफ लाइन का उपयोग किया
भूपेंद्र चौधरी कई सवालों पर फंसे। सातवें प्रश्न किस नदी को त्रिपदा कहते हैं के प्रश्न पर उन्होंने पहली लाइफ लाइन ली। वहीं 10 प्रश्न किस देश की राजधानी उसके देश के नाम पर ही है के प्रश्न पर उन्होंने दूसरी लाइफलाइन व 13वें प्रश्न देवानंद व वहीदा रहमान की अभिनीत फिल्म गाइड का अंग्रेजी संस्करण किसने लिखा पर तीसरी लाइफ लाइन ली। इसका सही जवाब पर्ल एस बक रहा। वहीं 14वें प्रश्न ओलंपिक खेलों के किस संस्करण में भारतीय पुरुष फील्ड हाकी टीम के दो संयुक्त कप्तान थे पर वे पहले उलझन में रहे, लेकिन बाद में सही जवाब 1968 मेक्सिको सिटी देकर पचास लाख रुपये जीते। 75 लाख रुपये के लिए 15वां प्रश्न 6 अप्रैल 1942 किो किस रायल इंडियन नेवी के युद्धपोत पर जापानी विमान द्वारा हमला कर उसे डुबा दिया गया प्रश्न पूछा गया। इस प्रश्न का वे सही जवाब नहीं दे पाए और प्रतियोगिता से क्विट कर लिया। भूपेंद्र ने कहा कि इस सवाल का उन्हें पक्का जवाब पता नहीं। निम्न मध्यम वर्ग के व्यक्ति को ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहिए।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES