सागर आई जी  अनुराग शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक  ने गुरुवार की शाम उपनगरीय मकरोनिया रजाखेड़ी बाजार से मकरोनिया थाना तक फ्लेक मार्च निकाला जहाँ  मीडिया से बात करते हुए सागर आईजी अनुराग शर्मा ने कहा कि इस तरह की फ्लैग मार्च पुलिस की रेगुलेर मैं रहता है जिस जगह फ्लैग मार्च होता है उस जगह का हमें अनुभव भी मिलता है और इससे क्षेत्र के बारे में जानकारी भी मिलती है इस तरह के फ्लैग मार्च सेगुंडा बदमासों में भी दहसत का माहौल बड़ता है और लोगो मे पुलिस की इस प्रकार की कार्यसेली से डर भी खत्म होता है फ्लैग मार्च में सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंह बिक्रम, सागर सीएसपी, यातायात डीएसपी,एवं अन्य थानों के थाना प्रभारी फ्लेक मार्च में शामिल हुए, बही भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने इस दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बही सागर आई जी ने बताया कि शहर में शांति वयवस्था ओर आम जन की सुरक्षा को देखते हुए फ्लेक मार्च निकालना होता है जिससे शहर में शांति बनी रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES